जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – महाबल व समतानगर परिसर के लगभग एक हज़ार विद्यार्थियों को स्कुल बेग, किताबें, पेन पेन्सिल आदि प्रदान की गई. महाबल कॉलोनी में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम राम हौंडा के संस्थापक स्वर्गीय .शिवचंद्रजी (गणूशेठ) जाखेटे की प्रेरणा से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में जलगांव के जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर, मनपा आयुक्त जीवन सोनवणे, चौबे ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चौबे, आदित्य फर्म के संचालक देवकीनंदजी झंवर, जळगाव राष्ट्रीय सुचना व विज्ञान अधिकारी प्रमोद बोरोले, क्रीष्णा लॅम चे संचालक, विनाद संगतानी, क्रीडा रसिक एज्यु चे संचालक, भा कोगटा, क्रीडा रसिक एज्यु.सोसायटी के सचिव रोहन बाहेती आदि प्रमुख रूप से मोजूद थे. विगत सात वर्षों से आयोजित इस कार्यक्रम की प्रस्तावना पार्षद नितीन बरडे यांनी ने किया. कार्यक्रम का संचालन अपूर्वा वाणी व आभार पी.आर.जाधव ने किया.

