पिंपरी. खरालवाड़ी के एक पूर्व नगरसेवक की हत्या की सुपारी देने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस की नगरसेविका गीता मंचरकर के पति एड. सुशील मंचरकर और अन्य दो लोगों सुरेश स्वामीनाश झेंडे (29, दत्तराज कॉलनी पवनानगर) और राजू उर्फ काल्या महादेव पात्रे (32, विद्यानगर) को पुलिस ने शुक्रवार को पिंपरी से गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने तीनों को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले के अन्य आरोपी संतोष मच्छिंद्र जगताप, संतोष उर्फ लुब्या चिंतामनी चांदिलकर, धर्मा कांबले अभी भी फरार है.
जानकारी के अनुसार गत दिनों विभिन्न मामलों में सजा काट रहे चांदिलकर, पात्रे, जगताप इन तीन अपराधियों को पुणे पुलिस सुनवाई के लिए सातारा, खंडाला की अदालत में ले गई थी. वहां से लौटते समय ये अपराधी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए थे. लेकिन बाद में पता चला कि ये तीनों अपराधी पिंपरी मोरवाड़ी के न्यायालय से ही फरार हो गए थे. इस मामले में पिंपरी पुलिस को इस मामले की जांच सौंपी गई थी. अपराध शाखा ने मामले की जांच के दरम्यान इन अपराधियों को पुन: गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों से की गई पूछताछ में पता चला कि मंचरकर ने पूर्व नगरसेवक की हत्या करने के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी और हथियार दिए थे. चांदिलकर, पात्रे, जगताप ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों को जेल से बाहर लाने के काम में समय लग सकता था. इसलिए झेंडे की सहायता से हमें पिंपरी न्यायालय के बाहर से ही भागाया गया था. इसके बाद झेंडे के माध्यम से हत्या की पेशगी के रूप में 5 लाख रुपये, तीन पिस्तौल व 30 जिन्दा दिए गए. हत्या की जांच के दरम्यान जब पुलिस ने झेंडे को गिरफ्तार किया, तब इस पूरे षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ.
– राजनैतिक रंजिश
बताया जाता है कि पिंपरी के पूर्व नगरसेवक कैलाश कदम और मंचरकर के बीच लंबे समय से राजनैतिक रंजिश चली आ रही थी. इस बात का खुलासा भी गिरफ्तार आरोपियों ने किया है. पुलिस ने मंचरकर, झेंउे, पात्रे को अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने तीनों को 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

