पुलवामा. कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सेना की कार्रवाई में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी एम- 4 कार्बाइन बरामद की गई है. आर्मी और पुलिस की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई. इस एनकाउंटर में ताल्हा राशिद नाम का आतंकी भी ढेर हुआ है, जो जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा था. जैश के स्पोक्सपर्सन ने खुद यह जानकारी दी है. सेना का एक जवान भी शहीद हुआ. दो जवान और एक आम नागरिक जख्मी हुए.
जैश-ए-मोहम्मद के थे तीनों आतंकवादी
एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. इनके नाम ताल्हा राशिद, मुहम्मद भाई और वसीम थे. ताल्हा और मुहम्मद पाकिस्तानी थे. वसीम पुलवामा के द्रुबगाम का रहने वाला था. सेना और पुलिस के ऑफिशियल्स ने बताया कि इनके पास से 2 एके-74 राइफल, एक एम-4 कार्बाइन और एक पिस्तौल बरामद की गई है. एम-4 कार्बाइन अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है. सेना के मुताबिक इस कैटेगरी के हथियारों का इस्तेमाल वियतनाम वॉर में किया गया था.
– मुहम्मद भाई था जैश का कमांडर
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुहम्मद भाई जैश का डिवीजनल कमांडर था. उधर, सीआरपीएफ कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि आतंकी दो घरों में छिपे थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शहीद हुए नायक ब्रह्मपाल सिंह यूपी में बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले थे. पुलिस और आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी मुनीर खान ने बताया, आतंकी ये दिखाना चाहते हैं कि उनके पास बड़ी-बड़ी बंदूकें हैं. लेकिन इससे चिंता की बात नहीं है. दूसरे के बच्चों को मरवाना बहुत आसान है. आतंकी कश्मीर के बच्चों को दलदल में घसीट रहे हैं. इसे कतई सही नहीं कहा जा सकता. आतंकवाद कम हो रहा है. हम ये भी कोशिश कर रहे हैं कि कश्मीरी लड़के आतंकी गुटों को ज्वाइन न करें.
मुनीर खान ने कहा कि पाकिस्तान का शुक्रगुजार हूं कि उसने पहली बार माना कि ताल्हा रशीद उनके देश का वाशिंदा था. अब हम पाकिस्तान से ये भी गुजारिश करेंगे कि वो उसकी बॉडी को रिसीव करें. इसके लिए प्रॉपर चैनल का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुनीर खान के साथ ही आर्मी यूनिट विक्टर फोर्स के मेजर जनरल बीएस. राजू और सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सिंह शाही भी मौजूद थे.
– गुप्त सूचना के आधार पर हुआ ऑपरेशन
डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह एनकाउंटर खुफिया सूचना के आधार पर किया गया. इसमें आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल थे. फोर्स ने जिले के कांडी अगलार में ज्वाइंट सर्चिंग शुरू की. सिक्युरिटी फोर्स के जवान इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकियों ने ऑटोमैटिक वेपन्स से फायरिंग शुरू कर दी. सिक्युरिटी फोर्स ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया. मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एम-4 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है.
– स्थानीय लोगों ने किया था एनकाउंटर का विरोध
राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि इलाके के लोगों ने सिक्युरिटी फोर्स की कार्रवाई का विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई. इसमें एक नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है.