नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि) – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तीनों नगर निगमों में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए आज अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। श्री माकन ने चुनाव रुझानों के फौरन बाद अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह कुछ देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा पत्र सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल तक वह पार्टी में साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे और कोई भी पद स्वीकार नहीं करेंगे। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि मार्च 2015 में मैंने कार्यभार संभाला था. हम सब जगह जीरो सीट पर थे । दो साल का कठिन भरा समय था । हमने इश्यू बेस लड़ाई लड़ी, मेरे ख्याल से सही ऑपोजिशन बने और हमने रिजनेबल वापसी की है । कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के अंदर 9 प्रतिशत से ज्यादा की वापसी की है । दो साल में मुझे स्वतंत्रता दी, जिला प्रेसिडेंट, और टिकट बंटवारे में अच्छी वापसी है । मेरी आशा थोड़ी और ज्यादा थी।
अजय माकन ने शीला दीक्षित के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हम नतीजों पर मंथन करेंगे । शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित पिछले दो साल से मुझपर हमला कर रहे हैं लेकिन मैं नाराजगी में उनको जवाब नहीं दूंगा । अजय माकन ने कहा कि शीला दीक्षित को मैं अपना मेंटर मानता हूं, उनके बेटे जैसा हूं । उनके बयानों पर जवाब नहीं दूंगा और कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम करता रहूंगा ।