नई दिल्ली (तेज़ समाचार डेस्क ): इंडियन एयरफोर्स का एक विमान उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर गया एयरफोर्स का सुखोई-30 विमान लापता हो गया है। तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में राडार से लापता हुआ है।
खबरों के मुताबिक विमान ने विमान ने तेजपुर के वायुसेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संपर्क टूट गया। रडार से संपर्क टूटने के बाद से विमान का कुछ पता नहीं चला है।विमान में दो पायलट सवार थे.
सूत्रों के मुताबिक यह एयरक्राफ्ट पुराना हो चुका है और इसे लेकर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है.
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने राज्यसभा में बताया कि 2013-14 से अब तक 22 फाइटर प्लेन क्रैश हुए हैं. मानवीय चूक और तकनीकी गड़बड़ी इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण रहे हैं.