नई दिल्ली. हमारे देश की रक्षा करनेवाले हमारे असली हीरो हमारी तीनों सेनाओं के जवानों को एयर इंडिया ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर एक नई सौगात की घोषणा की है. एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह तीनों आर्म्ड फोर्सेस के जवानों और अफसरों को बोर्डिंग में प्रायोरिटी देगी. एयरलाइन्स के मुताबिक, उसे ये फैसला देश की सरहदों की हिफाजत करने वाली सेनाओं को सम्मान देने के लिए किया है. एयर इंडिया के एक आला अफसर ने इस बारे में न्यूज एजेंसी को जानकारी दी है.
एयर इंडिया अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में पहले ही तीनों सेनाओं के जवानों को टिकट कन्सेशन देती है. 71वें इंडिपेंडेंस डे पर एयर लाइन्स ने इसी कड़ी में नया फैसला बोर्डिंग में प्रायोरिटी देने का किया है. न्यूज एजेंसी से बातचीत में एयर इंडिया के एक अफसर ने कहा कि हम अपनी तीनों सेनाओं के जवानों को सम्मान देना चाहते हैं. इसलिए हमने ये फैसला किया है कि बोर्डिंग के दौरान उनको प्राथमिकता दी जाएगी. ये योजना आज से ही लागू कर दी गई है. इस बारे में सोमवार को एयर लाइन के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर सरबजोत सिंह ने अपने टॉप अफसरों को एक ई-मेल किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्विंग सोल्जर्स को फर्स्ट और बिजनेस क्लास के मेंबर्स से पहले बोर्डिंग के लिए इनवाइट किया जाएगा. इस बारे में एयर इंडिया ने अपने ग्राउंड स्टाफ को भी खास तौर पर ऑर्डर जारी कर दिए हैं.
बता दें कि एयर इंडिया अपनी डोमेस्टिक फ्लाइट्स में पहले ही तीनों सेनाओं के जवानों को टिकट कन्सेशन देती है. 71वें इंडिपेंडेंस डे पर एयर लाइन्स ने इसी कड़ी में नया फैसला बोर्डिंग में प्रायोरिटी देने का किया है.