ढाका. भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने एशिया कप के अहम मुकाबले में रविवार शाम पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया. ये टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है. भारत ने इससे पहले जापान को 5-1 से और बांग्लादेश को 7-0 से हराया था. भारतीय टीम इस मैच से पहले ही दूसरे राउंड में जगह बना चुकी थी, वहीं अब तीन जीत के साथ उसके नौ प्वाइंट हो गए हैं.
पाक पर लगातार छठी जीत
टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार छठी जीत है. भारत ने इस मुकाबले से पहले लगातार पांच मैचों में पाकिस्तान को हराया था. भारतीय टीम की जीत का सिलसिला पिछले साल सुल्तान अजलान शाह कप में शुरू हुआ था. भारत ने उस मुकाबले को 5-1 से जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में पाक को दो बार 3-2 से हराया. फिर इसी साल लंदन में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में भारत ने पाक को पहले मैच में 7-1 से और दूसरे मैच में 6-2 से हराया.
भारत की ओर से पहला गोल 17वें मिनट में चिंग्लेनसाना सिंह ने किया. दूसरा गोल 44वें मिनट में रमनदीप सिंह ने किया. 45वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल करते हुए भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल 49वें मिनट में अली शान ने किया. अगले राउंड में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में जीत बेहद जरूरी थी. इस मैच से पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7-0 से हराने के बाद जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था.
एशिया कप में पाक पर दूसरी जीत
– एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सात मुकाबले हुए हैं. इनमें से पांच बार पाकिस्तान को जीत मिली है. इस मैच से पहले भारत ने साल 2003 के एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 4-2 से हराया था. दोनों देशों के बीच अबतक हुए इन मुकाबलों में भारत ने 13 गोल किए, जबकि पाकिस्तान ने 19 गोल किए.