जामनेर (नरेंद्र इंगले):मार्च 2018 मे होने वाले नगरपरिषद के आम चुनावो को लेकर शहर की प्रथम लोकनियुक्त महिला नगराध्यक्षा के आरक्षण पर बने साझा कानूनी पेंच का समाधान होने की पुख्ता जानकारी विश्वसनीय सुत्रो से प्राप्त हुई है . जानकारी के मुताबीक इसी मामले को लेकर हाइ कोर्ट से देश की शीर्ष अदालत पहुचे मुख्य याचिका मे सहयाची पक्ष की दलीलो को दरकीनार करते हुए कोर्ट ने वर्तमान ओबीसी सिट के महिला आरक्षण को बरकरार रखा है ऐसा बताया गया है . वही इस निर्णय के चलते शहर के राजनीतीक हलको मे पसारा सन्नाटा अब छटता नजर आ रहा है .
विपक्ष की बात करे तो वैसे भी भाजपा विरोधियो मे प्रमुख रुप से राष्ट्रवादी काँग्रेस ने काँग्रेस के साथ गठबंधन की कवायद तेज करते हुए नगराध्यक्ष की सिट के लिए अप्रत्यक्षरुप से काँग्रेस पार्षद प्रो उत्तम पवार की पत्नी प्रो श्रीमती अंजली उत्तम पवार के नाम को स्वीकृति दे दी है . वही इस स्वीकृति को लेकर प्रो पवार भी सहज नजर आ रहे है . जिस से कुल 38 हजार मतदाताओ मे करीब 8 हजार वोटो की मजबुत दावेदारी रखने वाले माली समाज मे प्रतीनीधित्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है . दुसरी ओर अन्य समाजजनो मे भी पवार के नाम पर आम सहमती बनती नजर आ रही है .
सत्तापक्ष मंत्री गिरीश महाजन की भुमीका की प्रतिक्षा के बीच नगर मे चलाए जा रहे विकास कार्यो को निरंतर भुनाने मे जुटा है . दौरान आगामी लोकनियुक्त नगराध्यक्षा के लिए भाजपा के ओर से वर्तमान नगराध्यक्षा तथा मंत्रीजी की पत्नी श्रीमती साधना महाजन के नामांकन की संभावना को लेकर अजीब कश्मोकश देखी जा रही है . यही वह स्थिती है जिसके कारण राजनीतीक पंडीतो को इस चुनाव का सटीक आंकलन कर पाना जटील साबीत हो रहा है .
जानकारो की माने तो चुनाव बेहद रोचक तो होगा हि साथ ही व्यक्तीकेंद्रीत भी बन सकता है . निगम के ठीक पहले 25 फरवरी को तहसिल की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतो जैसे शेंदुर्नी , कापुसवाडी , शहापुर समेत 23 पंचायतो के होने वाले आम चुनावो के आनेवाले नतीजे भी निगम चुनावो पर स्वाभावीक रुप से हावी रहेंगे . बहरहाल जमीनी स्तर पर विकास से जुडी आभा बनाम अस्मिता से जुडा विवेक की संभावित जंग मे यह साफ देखा जा सकता है की सोशल इंजिनीयरिंग का फ़ार्मूला तैयार करने मे विपक्ष ने काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है . फरवरी के मध्य मे चुनाव का आधिकारीक ऐलान हो जाएगा तब तक राजनीती कौन से रंग बिखेरती है इस पर सभी की निगाहे टीकी है .