नई दिल्ली ( तेज़समाचार प्रतिनिधि ) – विगत दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का प्रो रेसलिंग लीग में खेलना संदिग्ध दिखाई दे रहा है । उन्हें उन्हें कुश्ती के लिए रिंग में उतरता देखने की कुश्ती प्रेमियों की हसरत इस बार भी अधूरी रह गई।
सुशील ने घुटने की चोट के कारण लीग में न उतरने का फैसला किया है। सुशील लीग के पहले दो सत्रों में नहीं खेले थे और इस बार उन्हें रिंग में उतर कर पदार्पण करना था। कुश्ती प्रेमियों को लीग में सुशील और उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे प्रवीण राणा के बीच रविवार को सिरिफोर्ड काम्प्लेक्स में होने वाले मुकाबले का लीग शुरू होने के पहले से ही इंतजार था । लेकिन सुशील कुमार चोट के कारण अपनी टीम दिल्ली सुल्तांस के पहले चार मुकाबलों में खेलने नहीं उतर पाए।
दिल्ली की टीम अपने चारों मुकाबले हार कर सेमीफाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

