फिलीपिन्स (तेज समाचार डेस्क). इस दुनिया में आधुनिक जीवन से जुड़ा शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने चोरी-छिपे कभी न कभी पॉर्न फिल्म न देखी हो. क्योंकि पॉर्न देखना सामाजिक दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन जरा सोचिए कि अब किसी बाजार से गुजर रहे हो, चारों ओर जगमगाती रोशनी हो, लोग अपनी खुशियों में मशगुल हो, और अचानक बाजार में लगी किसी स्क्रिन पर पॉर्न फिल्म चल जाए.
जी हां, ऐसा हो चुका है. वह भी एक ऐसे देश में जहां पॉर्न फिल्में पूरी तरह से बैन है. हम बात कर रहे हैं, फिलीपिन्स की. जी हां, फिलीपीन्स के मकाती शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में बिलबोर्ड पर अचानक पोर्न वीडियो शुरू हो गया. जैस ही फिल्म चलनी शुरू हुई, सबकी निगाहें उसी ओर चली गई और जैसे सब कुछ थम गया हो. यह स्थिति करीब आधा मिनट रही. जैसे ही बिलबोर्ड ऑपरेटर्स को इस बात एहसास हुआ कि कुछ गलत रिले हो गया है, उसने तुरंत फिल्म बंद कर दी, लेकिन तब तक कई लोगों के मोबाइल में यह घटना कैद हो चुकी थी.
– मेयर ने दिए जांच के आदेश
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर के मेयर अबिगेल बिने ने बिलबोर्ड को बाजार से हटाने का आदेश दिया. लेकिन उससे पहले लोगों ने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं.
– दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही
मेयर ने कहा कि बिलबोर्ड तब तक बंद रहेगा जब तक जांच का कोई परिणाम नहीं निकल जाता है. बिलबोर्ड के मालिक गोबलट्रॉनिक्स या फिर कर्मचारियों पर जांच की जाएगी. जो दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
– फिलीपीन्स में बैन है पॉर्न
फिलीपिन्स में पॉर्न पूरी तरह से बैन है. यहां तक कि टीवी और मूवी में भी इसे दिखाया नहीं जाता. लेकिन दूसरी ओर एक सच्चाई यह भी है कि इंटरनेट के जरिए अभी भी यहां लाखों लोग पॉर्न देखते है और इसके आदि भी है. एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब के अनुसार सबसे ज्यादा पोर्न देखने वालों में फिलीपीन्स 13वां देश है. यहां रोज पोर्न वीडियो देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन फिलहाल फिलीपिन्स में घटी इस आधे मिनट की घटना ने पूरी दुनिया को चर्चा का विषय दे दिया है.