औरंगाबाद. मंगलवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गणेश विसर्जन के लिए तालाब में उतरे 4 बच्चों में तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार तीनों की लाशें पानी से निकाल ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.
जानकारी के अनुसार बच्चों के डूबने की घटना औरंगाबाद के बिडकीन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है. सब इंस्पेक्टर सिद्धार्थ गढ़े ने बताया कि चार बच्चे गणपति का विसर्जन करने तालाब में उतरे थे. पानी गहरा होने के कारण तीन इसमें डूब गए. जबकि एक बच्चा तैर कर बाहर निकल आया. मृतकों के नाम आदर्श किर्तीशाई, सागर तेलभाते और राजेश गायकवाड़ हैं. इनकी उम्र 10 से 15 साल के बीच है. बॉडीज को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने एक्सीडेंटल केस दर्ज किया है.