दिल्ली. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आनेवाली फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हैं. हादसा तब हुआ जब वह हैदराबाद में अपने को-स्टार निहार पांड्या के साथ एक फाइट सीन शूट कर रही थीं. इस दौरान तलवारबाजी करते हुए उनके माथे पर चोट लग गई और तेजी से खून बहने लगा. जिसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. कंगना माथे पर 15 टांके लगे हैं.
– आधे घंटे तक दर्द किया किया बर्दाश्त
हादसा होने के तुरंत बाद कंगना को अस्पताल ले जाया गया. अस्पतल पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लग गया. हालांकि घाव गहरा था फिर भी कंगना ने दर्द बर्दाश्त कर लिया. इस हादसे के बाद निहार बहुत दुखी हुए और कंगना से माफी भी मांगी, इस पर कंगना ने उन्हें सांत्वना दी. डॉक्टरों का कहना है कि ये वार कंगना के माथे पर निशान जरूर छोड़ेगा. क्योंकि, चोट हड्डियों में लगी है. गौरतलब है कि निहार पांड्या कंगना की राइवल दीपिका पादुकोण के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं और फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
– फिल्म में दिखेगा चोट का निशान
सूत्रों के मुताबिक चोट लगने के बाद कंगना ने सेट पर सबसे कहा है कि वह एक रानी का किरदार निभा रहीं हैं और इसलिए वह इस निशान को छुपाने की बजाय शान से फिल्म में दिखाएंगी. बता दें कि इस फिल्म में वह रानी लक्ष्मी बाई के रोल में नजर आने वाली हैं. कंगना के अलावा इरफान खान और अली फजल भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगे. यह मूवी अगले साल 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
– बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से किया था मना
फिल्म के प्रोडयूसर कमल जैन ने बताया कि कंगना ने उस सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था और खुद ही सीन शूट करने पर जोर दिया. उन्होंने सीन के लिए काफी प्रैक्टिस भी की थी. “सीन के मुताबिक जब निहार कंगना पर हमला करेंगे तब उन्हें झुकना था पर उनकी टाइमिंग गलत हो गई और तलवार सीधे जाकर कंगना के माथे पर लगी.
– शूटिंग के बाद करा सकती हैं प्लास्टिक सर्जरी
कंगना को अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वह कॉस्मेटिक सर्जरी करवा सकती है.