पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). तेज धूप और गर्मी से परेशान पुणेकरों को आखिर शुक्रवार की रात बारिश ने राहत दे दी. पिछले कुछ दिनों से शाम के समय आसमान पर सिर्फ बादल छाते थे और पुणेकरों को ललचा कर चले जाते थे. लेकिन आज बारिश ने पुणेकरों की यह हसरत पूरी कर दी. हांलाकि यह बारिश काफी हल्की बारिश थी. कुछ इलाकों में तो मात्र बूंदाबांदी ही हुई, लेकिन मौसम ठंडा होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की.
पिछले कुछ दिनों से गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो रहा था. लेकिन शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज़ की गई जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. इसके साथ ही शाम होते होते मौसम भी कभी बदल गया था. चारों तरफ बदल छाए हुए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम इसी तरह का होने से लोगो को लगा कि रोज़ की तरह आज भी बादल लौट जाएंगे. लेकिन रात 8 बजे के करीब शहर के कई इलाकों में बिजली की कौंध के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गयी और साढ़े आठ बजते-बजते लगभग शहर के हर इलाके में जोरों से बारिश होने लगी. शहर के नवी पेठ, कोथरूड, सिंहगढ़ रोड, कोंडवा, शिवाजीनगर, सहकर नगर, धनकवडी, स्वारगेट, डेक्कन, पर्वती, सदाशिव पेठ, रविवार पेठ, कात्रज, तलेगांव में झमाझम बारिश हुई. इस बारिश का पुणेकरों ने दिल खोल कर स्वागत किया और साथ ही इस बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. इससे लोगों के चहेरे खिल उठे.
– जगह-जगह भरा पानी
अचानक तेज बारिश ने एक ओर जहां लोगों को खुश कर दिया वहीं दूसरी ओर जगह-जगह बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की निकासी सही न होने की वजह से ट्रैफिक जाम से लोग जूझते नजर आए. शुक्रवार होने के चलते सड़क पर भारी भीड़ थी और लोग इस समय अपने काम से लौट रहे थे. जिस कारण कई जगहों पर लम्बा जाम लगा रहा. साथ ही इस बारिश की वजह से पेड़ की टहनियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई. वहीं लोगों को पॉवर कट का सामना भी करना पड़ा.