मुंबई (तेज समाचार डेस्क) हाल ही में प्रदर्शित बाहुबली-2 के सबसे चर्चित किरदार कटप्पा ने अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना के दिल में हलचल मचा दी है. टि्ंवकल खन्ना को कटप्पा से प्यार हो गया है. उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया है कि उनका नया क्रश बहुत अच्छा है. इस बात से अक्षय कुमार को जरूर सदमा लग सकता है.
टि्वंकल ‘बाहुबली-2’ देखकर आई हैं तब से अपनी बेटी को कटप्पा कहकर बुला रही हैं. टि्वंकल ने खुद यह बात अपने फैंस के साथ शेयर की.
इसके बाद टि्वंकल ने ट्वीट किया कि शायद मैं थोड़ी ऑबसेस्ड हूं, लेकिन ये ट्राई करें- 3 बार कटप्पा कहें और फिर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. ये वेफर्स खाने की लत की तरह है.
कटप्पा की तारीफ करते हुए टि्वंकल ने टि्वटर पर उनके बेटे के अकाउंट को टैग कर दिया था. उनके बेटे को टैग करते हुए टि्वंकल ने लिखा, ‘सर आप शानदार हैं, हमने पार्ट- 1 और 2 देखें. जबर्दस्त सफलता के लिए शुभकामनाएं’.
इसके बाद कटप्पा यानी सत्यराज के बेटे सिबिराज ने ट्विंकल को धन्यवाद कहा.
इसके बाद कटप्पा के बेटे ने टि्वंकल को जवाब देते हुए लिखा, ‘मैम मैं कटप्पा का बेटा! पापा आपका ट्वीट देखकर काफी खुश हैं. वो राजेश खन्ना जी के बहुत बड़े फैन हैं. आपके परिवार को हमारा सम्मान’
बता दें कि निर्देशक एसएस राजमौली फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ‘बाहुबली- 2’ बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सिनेमा जगत में नित नए इतिहास रच रही है. बाहुबली 2 हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.