नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). हर व्यक्ति का अपने जीवन में सबसे बड़ा सपना होता है कि उनका अपना घर बने. लेकिन लोगों का यह सुनहरा सपना कुछ ठग बिल्डर पूरी बेरहमी से चकना चूर कर देते है. ये ठग बिल्डर उनके जीवन भर की पूंजी को हड़प कर उन्हें उनके सपनों के घर से बसने से पहले ही बेघर कर देते है. ऐसे ही एक कथित रूप से प्रतिष्ठित बिल्डर एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को उनके साथ ठग साथयों सहित फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनिल जिंदल और बाकी के आरोपियों को 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इन सभी पर घर देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है.
– ये लोग पहुचे सलाखों के पीछे
फरीदाबाद पुलिस ने एसआरएस समूह के चेयरमैन अनिल जिंदल, नानकचंद तयाल, बिसन बंसल, देवेंद्र अधाना और विनोद मामा को महिपालपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया. इन सभी लोगों के खिलाफ 4 मार्च को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था. इन लोगों पर अब तक 22 केस दर्ज किए जा चुके हैं.
– लगातार पुलिस को दे रहे थे चकमा
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई जगहों छापेमारी की, लेकिन ये आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. आज पुलिस को इन आरोपियों के महिपालपुर के एक होटल में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.