मुंबई :महाकाली धारावाहिक में नंदी और इंद्र का किरदार निभा रहे गगन कैंग और अर्जित लवानिया की एक कार एकसीडेंट में मौत हो गई। ये लोग जिस कार में जा रहे थे उस कार की कंटेनर के साथ भिडंत हो गई थी। इस हादसे में दोनों ही टीवी एक्टर की मौत हो गई।
कलर्स चैनल के सीरियल ‘महाकाली’ में इंद्र और नंदी का किरदार निभा रहे कलाकार गगन कैंग और अर्जित लवानिया की एक कार एकसीडेंट में मौत हो गई. खबरों की माने तो गगन और अर्जित शो के सेट पर जा रहें थे. इन दोनों कलाकारों के अलावा कार में मौजूद एक और शख्स की भी मौत हो गई है. माना जा रहा है कि ये शख्स भी शो से जुड़ा था. जो इनके साथ सेट पर जा रहा था.