श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). हिजबुल कमांडर सबजार अहमद की मौत के बाद अलगाववादियों ने रविवार और सोमवार को बंद का आह्वान किया था, लेकिन कश्मीर के युवाओं ने अलगाववादियों के इस बंद को ठेंगा दिखाया है. हुर्रियत के बंद को कश्मीर के युवाओं ने करारा तमाचा मारा और भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आगे आए. हुर्रियत ने मारे गए हिजबुल कमांडर भट की याद में 30 मई को ‘मार्च टू त्राल’ का आह्वान किया.
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘विभिन्न विरोधी गुटों से बंद के आह्वान की परवाह ना करते हुए 799 उम्मीदवार पट्टन और श्रीनगर में हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठे.’ उन्होंने कहा कि 815 उम्मीदवारों में से शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा पास करने वाले 16 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा नहीं दी.
अधिकारी ने कहा, ‘यह उज्ज्वल भविष्य के लिए बंद की प्रतिगामी अपीलों को स्पष्ट तौर पर खारिज करना है.’ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर भट के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए घाटी के कई हिस्सों में प्रशासन ने कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई.
सफलतापूर्वक हुई परीक्षा
कश्मीर घाटी में फैली अशांति के बीच, भारतीय सेना जूनियर कमिशन ऑफिसर्स और अन्य रैंकों के चयन के लिए आम प्रवेश परीक्षा लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक रविवार को श्रीनगर और पट्टन में आयोजित की गई. रजिस्ट्रेशन, मेडिकल टेस्ट और शारीरिक परीक्षण के बाद ये लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी.
युवाओं ने दिखाया उत्साह
कश्मीर के युवाओं ने उत्साह दिखाया और घाटी में लगाए गए दो दिन के कर्फ्यू के बावजूद, 815 उम्मीदवारों में से 799 परीक्षा में उपस्थित हुए. हिजबुल कमांडर सबजार की मुठभेड़ में मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था. सबजार की मौत के बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी.
सात थाना क्षेत्रों में लगाया गया कर्फ्यू
प्रशासन का कहना है कि रविवार को श्रीनगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों नौहट्टा, रेनवाड़ी, खानयार, एम.आर.गंज, सफा कदल, क्रालखड और मैसूमा में कर्फ्यू लगाया गया. शहर में सुबह वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
हिंसक घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती
श्रीनगर में किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. यहां शनिवार को पत्थरबाजों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई थी जबकि 40 घायल हो गए थे.