वैजापुर ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):वैजापुर से किया गया महाराष्ट् में काकर महासभा का सदस्य अभियान शुरू किया गया इस अवसर पर काकर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भाई बर्तनवाला राजस्थान प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस दौरान उन्होंने काकर समाज वैजापुर तथा कन्नड़ में समाजजनों में सदस्यता अभियान चलाया

मुस्लिम काकर महा सभा की महाराष्ट्र राज्य की सदस्यता अभियान की शुरुआत काकर समाज के समाजसेवक 90 वर्षीय बुजुर्ग हाजी शेख हुसैन शेख दगडु काकर सेठ के हाथों से महाराष्ट्र सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी जिसमें सर्व प्रथम महाराष्ट्र राज्य के जिम्मेदार हजरात काकर समाज के शेख बिलाल शेख हाजी हुसैन सेठ को मुस्लिम काकर महा सभा का सदस्य बनाकर सदस्यता प्रमाण पत्र देकर मिठाई खिलाकर मुह मिठा किया गया इनके साथ ही वसीम अब्दुल रशीद काकर हाफीज सिकंदर काकर जावेद कययुम सोदागर काकर गुलाम गोस बिलाल काकर वैजापुर जिला औरंगाबाद को मुस्लिम काकर महा सभा का सदस्य बनाकर सदस्यता प्रमाण पत्र देकर

मनोनीत किया
