कानपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ) – उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के बिल्हौर में सोमवार रात आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तीन मंजिला इमारत में धावा बोला और जमकर लूटपाट की। इसका विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी और माल लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए डकैतों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिल्हौर के रहमत नगर निवासी रमाकांत कटियार का तीन मंजिला मकान है। मकान में ही आटा चक्की व परचून की दुकान है। सोमवार रात आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों ने घर पर हमला कर दिया और रमाकांत की बेटी को पकड़ते हुए उससे मारपीट की और कान के कुंडल समेत कई जेवर छीन लिए। नकाबपोश बदमाशों ने फिर भाई के कमरे में धावा बोला और अलमारी व बक्सों में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ली। भागते समय प्रशांत ने डकैतों को दबोचने की कोशिश की और एक डकैत को पकड़ शोर मचाया। डकैत प्रशांत को तमंचे से गोली मारते हुए भाग निकला। सूचना पर बिल्हौर के सीओ पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी करते हुए डकैतों की तलाश कराई, लेकिन सुराग नहीं लगा। घायल प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी (ग्रामीण) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी है।