• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

काफी महत्व रखती है गुजरात की यह जीत

Tez Samachar by Tez Samachar
December 18, 2017
in Featured, देश
0
काफी महत्व रखती है गुजरात की यह जीत

नई दिल्ली. सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. दोनों ही प्रदेशों में भाजपा ने कांग्रेस को परास्त करते हुए जीत हासिल की. इस जीत पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. मोदी ने कहा कि गुजरात की जीत कोई सामान्य जीत नहीं है. यह विजय असाधारण है. यह दुनिया की बड़ी घटना है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व का बिना नाम लिए ही उन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने खेल खेले. और आपने तो उसे सफल होने नहीं दिया. लेकिन वे आगे भी अपनी हरकतें नहीं छोड़ेंगे. पर, आपको विकास का काम करना है. क्योंकि गुजरात के विकास का लाभ पूरे देश को मिलता है. देश के विकास के लिए राज्यों का विकास जरूरी है.
लोकतंत्र में कामकाज सरकार का लेखा-जोखा होते हैं. मध्यम वर्ग की अपेक्षाएं इतनी बढ़ी हैं, जल्दी से जल्दी पूरी हों, उनके मन में यह स्वाभाविक धारणा है. ऐसा पहले नहीं था. पहले जैसा है, वैसे ही चलाने के बारे में सोचा जाता था.
हिमाचल की जीत दिखाता है कि जो लोग गलत काम में उलझे हैं, उनकी प्राथमिकता वही है, वे विकास नहीं करते हैं, तो जनता पांच साल बाद आपको स्वीकार नहीं करती है. हिमाचल की जनता ने विकास के लिए पॉजिटिव वोट दिया है.
गुजरात में तो अभूतपूर्व चुनाव हुआ है. आज के वातावरण में पांच साल बाद दोबारा जीतकर आ जाए, तो बहुत बड़े विजय के रूप में गिना जाना जाएगा. बड़े-बड़े संपादकीय लिखे जाते हैं. यह राजनीतिक विश्लेषकों के लिए बड़ी घटना के रूप में अंकित होगा.

– गुजरात छोड़ने के बाद यह जीत मेरे लिए मायने रखती है
यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दोहरी खुशी का विषय है. मैं लंबे समय तक वहां का मुखिया रहा. बाद में गिरावट की बात लोग करने लगे. मोदी से तुलना होने लगी. लेकिन आज मेरे लिए खुशी है कि गुजरात छोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार से कार्य किया, यह मेरे लिए बड़ी खुशी है. मेरे साथी गुजरात का विकास करने में कोई कमी नहीं रखे हैं. मैं गुजरात भाजपा के कार्यकर्ताओं को विशेष यानि ह्रदय से बधाई देने चाहता हूं. चारों तरफ से हमले हो रहे थे, अप-प्रचार की आंधी चल रही थी, कांग्रेस के पक्ष में इतनी ताकतें लगी हुई थीं, एक बार गुजरात में गिरा दो, षडयंत्र रचे जाने लगे, चालाकियां की जानें लगीं. विकास के संबंध में नाराजगी हो सकती है, लेकिन कोई उसका मजाक उड़ाए, ऐसा सार्वजनिक जीवन में कभी नहीं होता है.
– इस चुनाव में दिखी षडयंत्र की भरमार
मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि जबसे एक्जिट पोल का परिणाम आया, तभी से ये लोग जीत के आनंद को कम करने की तैयारियां करने लगे थे. अगर एक दल विकास के मुद्दे पर जीत रही है, तो सच्चाई को स्वीकार करने का साहस भी रखना चाहिए. हमारी सरकार निर्णय लेने वाली सरकार है. नीयत में खोट नहीं है. नीतियां साफ सुथरी हैं. सामूहिक नेतृत्व और कॉपरेटिव और कंपिटिटिव फेडरेलिज्म में यकीन करती है.इस विजय को इसी बात की जनता की मुहर लगा दी है. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 30 साल पहले गुजरात में जातिगत जहर डाल दिया गया था. इसका जहर निकालते-निकालते वक्त लग गया है. वे आज जातिवाद के जहर से मुक्त हुए. सबका साथ सबका विकास हो रहा है. बाकी विकास भी हम करेंगे. गुजरात में यही भाव है. पिछले कुछ महीनों में गुजरात में जातिवाद के बीज बोने के प्रयास हुए हैं. हालांकि, गुजरात की जनता ने नकार दिया है. वे अभिनंदन के पात्र हैं.

Tags: #rahul gandhiHardik PatelPM Narendra Modiअमित शाहकाफी करीबी चुनाव में भाजपा ने जीता गुजरातगुजरात विधानसभा चुनावप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीराहुल गांधी का ट्वीटहार्दिक पटेल
Previous Post

अकोला अन्नापूर्ती कार्यलय मे शिवसेना का थाली बजाव आंदोलन

Next Post

उफ़!!! ये प्रदेश भी गंवाया कांग्रेस ने

Next Post
उफ़!!! ये प्रदेश भी गंवाया कांग्रेस ने

उफ़!!! ये प्रदेश भी गंवाया कांग्रेस ने

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.