मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). टीवी स्टार प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शार्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सके’ रिलीज कर चर्चा में आई काम्या पंजाबी इस फिल्म के रिलीज को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई है. बताया जाता है कि फिल्म पर स्टे के बावजूद उन्होंने फिल्म को रिलीज किया. इस कारण कोर्ट की अवमानना के कारण उन्हें कम से कम 6 महिने जेल भी जाना पड़ सकता है.
काम्या ने फिल्म को रिलीज़ करने से पहले दावा किया था कि इसमें प्रत्युषा के जिंदगी की सच्चाई को दिखाया जाएगा. फिल्म की रिलीज का विरोध करते हुए, प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी और कोर्ट से इस फिल्म को रिलीज़ करने की अनुमति नहीं दिए जाने का भी अनुरोध किया था.
बताया जा रहा है कि कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद प्रत्युषा बनर्जी की पहले स्मृति दिन पर काम्या ने इस फिल्म को रिलीज कर दिया. सूत्रों की मानें तो अब प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने इस मामले में काम्या पर मानहानि का आरोप लगते हुए एक करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज करवाया है. राहुल राज सिंह के वकील श्रेयांश मितारे का दावा किया है कि उन्होंने कोर्ट से फिल्म की रिलीज़ का स्टे आर्डर लिया था जो 4 अप्रैल तक था. उन्होंने दावा किया है कि कोर्ट का इस स्टे आर्डर को काम्या तक पहुंचा दिया गया था. इसे उनकी नौकरानी ने लिया था और हस्ताक्षर भी किया था.