पटना ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – बिहार के बेगूसराय जिले में चकिया सिमरिया घाट पर शनिवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान व महाकुंभ के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। हालांकि प्रशासन ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
वहीँ प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि मरने वालों में से दो के शव नदी में बहा दिए गए। नदी घाट के संकरे रास्ते पर मची भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे। इस घटना में दबकर मरने वाली महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
बेगूसराय के चकिया सिमरिया धाम में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी । चकिया सिमरिया धाम में कार्तिक महीने में कल्पवास मेले की परंपरा रही है। इस बार सिमरिया में कुंभ का भी आयोजन किया गया था।
शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा व महाकुंभ के मद्देनजर नदी घाट पर भारी भीड़ थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान अफवाह फैलने से काली मंदिर के पास सीढ़ी घाट पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।