जामनेर (नरेंद्र इंगले):आनेवाले निगम के आम चुनावो मे सहयोगी पार्टी काँग्रेस के साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस का गठबंधन होना निश्चित है . सभी 12 वार्ड के लिए कार्यकर्ता कमर कस ले ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रवादी काँग्रेस के नेता संजय गरुड ने कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित स्नेहभोज समारोह की बैठक मे कीया . गरुड ने कहा की कीसी भी राजनीतीक दल की असली संपत्ती कार्यकर्ता होता है बीते निगम चुनाव मे जनता ने गठबंधन की झोली मे पूर्ण बहुमत से सत्ता सौंपी थी पर दुर्भाग्यवश कथित नेतागण उसे संभाल न सके इस विषय का सटीक खुलासा चुनाव प्रचार के दौरान जनता के सामने रखा जाएगा . चुनाव के लिए सहयोगी दल काँग्रेस से गठबंधन कीया जाना पक्का है . अगले महीने राष्ट्रवादी के प्रदेश स्तरीय नेताओ की अगवायी मे शहर मे कार्यकर्ता संमेलन का आयोजन कीया जाना है . जामनेर पुरा इलाके से सक्रिय कार्यकर्ताओ ने इस बैठक का आयोजन कीया था . मौके पर एडवोकेट बोरसे , प्रल्हाद धनगर , राजेंद्र पाटील , प्रल्हाद बोरसे , भारत रेशवाल , कीशोर पाटील , कीशोर खोडपे , जावेद मुल्लाजी समेत सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे