वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर अचानक करीब 30 फीट तक सड़क धंस गई. सोमवार देर रात घटी इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि सावन का महीना होने के कारण यहां आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए यहां बैरिकेटिंग लगे हुए है. इन्हीं बैरिकेटिंग के पास सोमवार की रात अचानक सड़क धस गई और करीब 30 फीट का गड्ढा बन गया. इस हादसे ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है. सावन महीने में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने गड्ढा मुक्त सड़कों की मरम्मत के लाख दावे किए थे, लेकिन सड़क पर इतने बड़े गड्ढे को देखकर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं.
– कईं इलाकों में धस रही सड़क
वाराणसी की सबसे व्यस्ततम सड़क पर हुआ यह गड्ढा यहां कोई नई बात नहीं है, शहर के कई इलाकों में लगातार सड़कें धंस रही हैं लेकिन, नगर निगम अब तक सोया हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब हुए गढ्ढे के बारे में स्थानीय नागरिक प्रमोद वर्मा का कहना है कि लगातार यह गढ्ढा बढ़ता ही जा रहा है लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आए है.