जलगांव. राज्य में किसानों को न्याय देने के लिए सरकार सक्षम नहीं हैं. उसमें वहं पूरे असफल रहे हैं. जनता को ठगने का काम विविध मार्ग से किया जा रहा हैं. यहं जनता को बताने की आवश्यकता नहीं हैं. इसलिए मुख्यमंत्री फडणवीस किसी भी तरह असावधान ना रहें. क्योंकी किसानों को कर्जमाफी करनी ही पडेगी. चावडी पठन करें या किसानों के संर्दभ में विविध धोरण निकालो, क्योंकी किसानों को ७/१२ कोरा किए बगैर राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी शांत नही बैठेंगी. ऐसा जलगांव जिले के दौरेपर आयी राष्ट्रवादी कांगे्रस की सांसद सुप्रिया सुले ने नुतन मराठा महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में किया. आगे कहते हुए उन्होंने कहां की, डीजीटल प्रणाली होना आवश्यक हैं, लेकिन उसका नागरीकों को फायदा हो रहा हैं की नहीं, आधार लिंकीगसहित इतर योजना बेकार हुए हैं. राज्य में कुपोषण, आंगणवाडी कर्मचारीयों की समस्या, लोडशेंडिग, जेष्ठ नागरीक, आत्महत्या, कर्जमाफी, रोजगार, पेशन, एसटी आदि सहित विविध समस्यों से राज्य की जनता पेरशान हैं.
जनता के कामों की पुर्तता नहीं हो रही हैं तो सत्ता छोडे
फडणवी सरकार से किसानों परेशान हैं. आम जनता के आश्वासनों की पूर्तता सरकार नहीं कर रही हैं. यहं आश्वासन पूरे करने के लिए तथा सरकार चलाने के लिए दूरदृष्टी की आवश्यकता होती हैं. इस सरकार के पास किसी तरह का धोरण नहीं हैं. केवल जनता की दिशा भूल करके उन्हें ठगने का काम किया जा रहा हैं. अगर जनता की समस्या हल नहीं कर सकते तो सत्ता छोडे, ऐसा टोला फडणवीस सरकार को लगाया. तथा १ साल के बाद भी किसी तरह की कोपर्डी संदर्भ में दखन नही ली गई हैं. इसलिए १ जनवरी से तीव्र आंदोलन करने का इशारा भी इससमय उन्होंने दिया.