जलगांव ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – कर्जमाफी के लिये किसानों की आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू किये जाने के बावजुद किसी भी प्रकार के किसान कर्जमाफी के आवेदन नहीं भरे गए है। सर्वर डाऊन होने के कारण काम ठप्प हुआ है। विगत माहभर से राज्य शासन की ओर से कर्जमाफी की घोषणा की गई है। किन्तू कर्जमाफी के अध्यादेश में रोजाना नये-नये सुधार होने के अध्यादेश शासनस्तर पर रोजाना आते रहते है। जिसके कारण अधिकारी भी इन सब बातों के कारण संभ्रम में है। डीआयटी विभाग की ओरसे संपुर्ण जानकारी उपलब्ध कराये। जिसके कारण किसानों को कर्जमाफी संदर्भ में तथा ऑनलाईन फार्म भरते समय दिक्कते नहीं आयेगी। ऐसी मांग उपनिबंधक जाधवर ने जिलाधिकारी कि शोरराजे निंबालकर से कही है।
जिले में १७४४ केंद्र-
जिला बैंक की ओरसे ३० हजार फार्म मिले है। कर्जमाफी के आवेदन सभी विविध कार्यकारी सोसाईटी, तहसील कार्यालय ग्रामपंचायत कार्यालय में वितरीत किये गए है। आवेदन ऑनलाईन भरने के लिये आपले सरकार पोर्टल, सीएससी सेंटर, महा ऑनलाइन इन तीन वेब साईट पर आवेदन भरने की सुविधा दी गई है। आवेदन ऑनलाईन भरने के बाद हर एक किसान को टोकन मिलेगा। जिले के हर एक तहसील में एक हजार आवेदन उपलब्ध कराये जाऐंगे। यह आवेदन किसानों से नि:शुल्क भरे जायेंगे।
जेडीसीसी बैंक की वसुली केवल २५ प्रतिशत है। किन्तू बकाया ७५ प्रतिशत है। जिले के 2 लाख ६ हजार में से डेढ़ लाख से ज्यादा किसान कर्ज ना भरने वाले मिलेंगे। जिसके कारण शासन के नये निर्णय अनुसार कौनसे किसान को कितनी कर्ज माफी मिलेगी यह अभी भी गुलदस्ते में है। किसानों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने पर ही उन्हे टोकन दिया जाएगा।