कोलकाता. आपने अपनी जिन्दगी में कई ऐसे लोग देखे होंगे, जो अपने हुनर से लोगों को आश्चर्यचकित कर देते है. कोई बड़ी सी तलवार अपने मुंह से पेट में उतार देता है, तो कोई आग निकलता है, तो कोई कीले निकल जाता है. लेकिन एक व्यक्ति का यह हुनर उसके लिए महंगा पड़ गया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त 48 साल के मरीज के पेट से करीब 639 कीलें निकली हैं जिनका वजन एक किलोग्राम से ज्यादा है. मरीज ने लंबे समय में यह कीलें निगली हैं.
मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ बिश्वास ने बताया, ‘मरीज उत्तर 24 परगना जिले के गोबरदंगा का रहने वाला है. यह सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त है और पिछले कुछ वक्त में उसने लगातार कीलें और मिट्टी निगली है.’ डॉक्टर ने कहा, ‘हमने पेट में करीब 10 सेंटीमीटर लंबा चीरा लगाया और चुंबक की मदद से सभी कीलें निकालीं. उन्होंने कहा कि हमने मिट्टी भी निकाली हैं.’ मरीज को सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही पेट में दर्द था. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स-रे के दौरान पेट में कीलें होने का पता चला.
– सुधर रही मरीज की हालत
डॉक्टरों ने उसे तुरंत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया जहां तमाम जांच के बाद उसके पेट में दो और ढाई इंच की कीलें होने का पता चला. डॉक्टर ने कहा, ‘मरीज की हालत अब स्थिर है. उसे फिटनेस प्रमाणपत्र देने से पहले निगरानी में रखा गया है.’

