मुर्तिजापुर.(मो.रिजवान सिद्दीकी): गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत बढ़ जाती है हर में के हैंडपंप तथा कुएं सुख जाने से शहर में पानी की किल्लत है बरसात मैं कुऐ मैं पानी जमा हो इसलिए शहर में कुए का उपसा लोग वर्गणी नी से शुरू है आज दोपहर मैं स्थानीय शहर में एक दर्दनाक घटना घटी जिसमें कुछ लोग कुए का उपसा कर रहे थे.
तभी कुए के अंदर दम घुटने से 1 की मौत तथा एक गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सार्वजनिक कुएं में लोग वर्गणी से गाल निकालने का उपसा शुरू था की अचानक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम कुए के अंदर गिर पड़ा तथा उसका साथी राहुल लोखंडे को भी तबीयत बिगड़ गई दोनों को ऊपर निकाल कर स्थानीय लक्ष्मी बाई देशमुख अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने शेख इस्माइल को मृत्यु घोषित किया तथा राहुल लोखंडे की तबीयत ज्यादा गंभीर होने से तत्काल शासकीय सर उपचार अस्पताल में भेजा गया बता दे कि कुएं में काम करने वाले सभी धोत्रा के निवासी थे अचानक घटी इस घटना के कारण शहर की हर नुक्कड़ पर चर्चा थी आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है