न्यूयार्क. न्यूयार्क के मेयर ने कुख्यात राइकर्स आइलैंड जेल को एक प्रक्रिया के तहत बंद करने का संकल्प लिया है, जिसमें कम से कम 10 साल का समय लगेगा. मेयर बिल डी ब्लैसिओ ने इस कुख्यात कारागार को बंद करने की प्रतिबद्धता की घोषणा की. हालांकि इससे पहले तक वह प्रकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करने से बचते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें वह रास्ता तलाशने के लिए बहुत काम करना पड़ा जिससे वास्तव में इस लक्ष्य को पाया जा सकता है. ब्लैसिओ ने कहा कि बहुत समय पहले मैंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि यह बहुत अच्छा विचार है, लेकिन मुझे नहीं पता था, कि मौजूदा स्थितियों में हम इसे कैसे हासिल करेंगे. न्यूयार्क के अनेक अधिकारी और कानूनी जानकार कई सालों से इस विशाल कारागार परिसर को बंद करने की मांग करते रहे हैं. वे इस बात को रेखांकित करते रहे हैं कि यह कारागार बहुत पुराना है और इसकी स्थिति बहुत खराब है. कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच यहां अक्सर हिंसा की घटनायें होती रहती हैं. मेयर ने यह स्पष्ट करते हुये कहा कि इस विशाल कारागार को बंद करने में कम से कम एक दशक का समय लगेगा.