धुलिया (वाहीद कक्कर). हिंदू जनजागृति समिति ने कुलभूषण जाधव मामले में उनकी पत्नी और माँ को अपमानित किये जाने के मामले को पाकिस्तान के विरूद्ध घोषणा बाजी करते हुए पाकिस्तान की भूमिका का निषेध किया गया और केंद्र सरकार से देश में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस और बिना वीजा से रहने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से की है. इस आशय का ज्ञापन भी समिति की ओर से ज़िलाधिकारी को सौंपा गया है.
हिंदू जनजागृति समिति ने ज़िला अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि पाकिस्तान ने जासूसी का झूठा आरोप लगा कर भारतीय व्यापारी तथा सैन्य अधिकारी कुलभूषण को पकड़ कर फांसी की सजा सुनाई है. चार दिन पूर्व में कुलभूषण जाधव के परिवार से मुलाकात करवाकर भले ही पाकिस्तान दुनिया की नजरों में हीरो बनने की कोशिश कर रहा हो, मगर उसके नापाक इरादों की पोल परत-दर-परत खुलती जा रही है. पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां की चूड़ियां, बिंदी और मंगलसूत्र उतरवा लिये थे,जाधव की पत्नी की जूतियों को जांच के लिये रख लिया गया.
पत्नी और मां को जाधव के सामने विधवा के रूप में पेश किया गया और जाधव की पत्नी और मां को प्रताड़ित कर मुलाकात काराई गयी. हिंदू जनजागृति समिति ने आगे ज्ञापन में कहा है कि पाकिस्तान इस हद तक चला गया कि उसने सुरक्षा के बहाने परिवार के सदस्यों की सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई है।भारत ने पाकिस्तान की नीचतापूर्ण रवैया का मुहतोड़ जवाब देना चाहिए और देश में बिना वीजा से रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति कड़ी कार्यवाही किया जाने की मांग की है.