भुसावल. रेल स्टेशन पर ट्रॉलीबॅग, लिफ्ट, स्वयंचलित बॅटरी व्हॅन, स्वयंचलित सिढींया आदी कारणों से परवानाधारक हमाल (कुली) बांधवों के उत्पन्न में घट होने से उनके उदरनिर्वाह की समस्या उपस्थित हुई हैं. इसके लिए रेल प्रशासन में शामिल करने की मांग के लिए सांसद रक्षा खडसे को ज्ञापन दिया गया. रेल स्टेशनों पर ट्रॉलीबॅग, लिफ्ट, स्वयंचलित बॅटरी व्हॅन, स्वयंचलित सिढींया आदी कारणों से परवानाधारक हमाल (कुली) बांधवों के उत्पन्न में घट होने से उनके परिवार का पालनपोषण करने की मुश्किल हुआ हैं. इसके लिए साल 2008 में रेल प्रशासन में हमाल बांधवों को शमिल करके सरकारी नौकरी दी गई थी. उसी तरह का धोरण अब भी चलाया जाए. एवं हमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों में शामिल करने की मांग का ज्ञापन रेल हमाल असोसिएशन के द्वारा सांसद रक्षा खडसे इन्हें सौंपा गया. ज्ञापन सौंपते समय आमीद, जुमा, गवली, जगदीश, इमान, शेख रफीक, रफीक गवली, विष्णू सोनवणे, मुकद्दर, जितु जाधव, कय्युम, राजेश पाटील, नामदेव, रज्जाक, विजु कोले, लुकमान आदि सहित रेल कुली असोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. इससमय नगराध्यक्ष रमण भोले, पार्षद प्रा. डा. सुनिल नेवे, पार्षद राजेंद्र नाटकर, आरपीआय गवई गुट के जिलाध्यक्ष राजु सुर्यवंशी आदी उपस्थित थे.
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे