– मुख्यमंत्री ने किया सिम्बायोसिस स्किल एंड ओपन यूनिवर्सिटी का उद्घाटन
पुणे. कौशल विकास देश के आर्थिक और सामाजिक विकास की नींव है. हमारे देश की जनसंख्या में युवाओं का प्रतिशत सर्वाधिक है. यदि हमारे इन युवाओं को कौशल विकास का साथ मिले, तो हमारा देश पूरी दुनिया में सबसे बड़ी आर्थिक सत्ता के रूप में उभरेगा. ऐसे में सिम्बायोसिस स्किल एंड ओपन यूनिवर्सिटी देश के विकास में अहम योगदान दे सकता है. यह उद्गार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किए.
– औद्योगिक क्षेत्र की जरूरत के अनुसार पाठ्यक्रम
पुणे के किवले में स्थित सिम्बायोसिस स्किल एंड ओपन यूनिवर्सिटी के प्रांगण में सिम्बायोसिस स्किल सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास विद्यापीठ एक अत्यंत अभिनव और उपयुक्त संकल्पना है. बाजार और औद्योगिक क्षेत्र में आज कुशल मानव संसाधन की बेहतद जरूरत है. ऐसे में युवाओं को कौशल विकास का साथ मिले, तो हमारा देश विश्व स्तर पर एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा. यह मानव संसाधन ही हमारे देश की वास्तविक ताकत है. इसी ताकत के दम पर देश विश्व के आर्थिक पटल पर अपनी अलग छवि निर्माण कर सकता है. उन्होंने कहा कि सिम्बायोसिस कौशल विकास विद्यापीठ विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय के रूप में बन कर तैयार है. पारंपरिक शिक्षा कुशल मानव संसाधन में पूरी तरह से सक्षम नहीं है. लेकिन इस विद्यापीठ के माध्यम से इस कमी को पूरा किया जा सकता है. एक विडंबना यह भी है कि हमारे समाज में व्यावसायिक शिक्षा को पर्याप्त सामाजिक स्वीकार्यता अभी तक नहीं मिल पाई है. इस कारण हमारे विद्यार्थी इस शिक्षा की ओर जाने से कतराते हैं. लेकिन अब इस विद्यापीठ के शुरू होने से यह कमी भी अब पूरी हो जाएगी. विद्यापीठ को भी चाहिए कि वे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रेक्टिकल ज्ञान दें. फडणवीस ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और विभिन्न उद्योग समूहों की मदद से इस विद्यापीठ का पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है. यहां स्थापित कौशल शिक्षा की कार्यशाला और औद्योगिक केंद्रों की सहायता से विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान हासिल करने में मदद मिलेगी. बाजारों और औद्योगिक क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन की कमी को इस विद्यापीठ के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा. भविष्य में भी शिक्षा संस्थाएं और औद्योगिक संस्थाएं साथ आकर कौशल विकास करें, तो निश्चित ही हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल होगा.
– प्रधानमंत्री का भी कौशल विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी देश के कौशल विकास पर सर्वाधिक जोर है. मुझे विश्वास है कि स्वयं मोदी भी इस विद्यापीठ का एक बार जरूर दौरा करेंगे.
सिम्बायोसिस के संस्थापक, अध्यक्ष पद्मभूषण डॉ. शां. ब. मुजुमदार ने कहा कि कौशल विकास भारत के औद्योगिक और आर्थिक विकास की नींव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कील इंडिया और मेक इन इंडिया योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए कम समय में अधिक से अधिक कुशल मानव संसाधन तैयार निर्माण करना हमारे लिए एक चुनौती है और हम इसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करेंगे. इस समय पिंपरी-चिंचवड के महापौर नितीन कालजे, प्र. कुलगुरु डॉ. स्वाति मुजुमदार, उपस्थित थे.