पुणे (तेज़समाचार प्रतिनिधि ) – दुनिया भर के बच्चों की जान के दुश्मन बने ‘ब्लू व्हेल’ गेम की लिंक को तुरंत हटाने के आदेश केन्द्र सरकार ने गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप, इन्स्टाग्राम, याहू और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को दिए है. इस गेम पर पाबंदी के लिए सांसद अमर साबले पिछले कुछ दिनों से प्रयास कर रहे थे. केन्द्र सरकार के उक्त आदेश जारी करने से राज्यसभा सांसद अमर साबले के प्रयासों को सफलता मिली है.
ज्ञात हो कि ब्लू व्हेल नामक गेम में बच्चों को खतरनाथ टास्क दिए जाते है. इन्हीं टास्क को पूरा करने के जुनून में अभी तक कई बच्चों ने आत्महत्या कर ली. इससे बच्चों के माता-पिता में गहन चिंता का वातावरण था. इसलिए इस गेम पर पाबंदी लगाने की मांग देश से की जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यसभा सांसद अमर साबले ने हाल ही में संपन्न हुए संसद के अधिवेशन में ब्लू व्हेल गेम को लेकर सरकार से निवेदन किया था कि बच्चों के प्राणों की रक्षा के लिए इस गेम पर तुरंत पाबंदी लगाई जानी चाहिए. साबले की इस मांग को सभी दलों के सांसदों का समर्थन मिला था. साबले की इस मांग को मानते हुए केन्द्र सरकार ने गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप, इन्स्टाग्राम, याहू और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को भारत में ब्लू व्हेल गेम की लिंक को बंद करने के आदेश जारी किए है.
बच्चों के जीवन के लिए घातक है ब्लू व्हेल
सांसद साबले ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ‘ब्लू व्हेल’ गेम पर बंदी के आदेश से पालकों के मन की एक बहुत बड़ी चिंता खत्म हो गई है. इस गेम के कारण देश के अनेक बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस गेम के दुष्परिणामों को देखते हुए या इस गेम का मुद्दा मैंने वर्षाकालीन अधिकवेशन में रखा था. मेरी मांग का समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार ने गेम की लिंक हटाने के आदेश संबंधित कंपनियों को दिए है.
विदित हो कि ब्लू वेल चैलेंज गेम को खूनी खेल कहा जा रहा है, क्योंकि इस गेम के सभी 50 टास्क जानलेवा हैं। इस गेम के शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे हैं। इस गेम में हॉरर फिल्में देखना, नसें काटना, हाथ पर ब्लेड से ब्लू व्हेल का स्कैच बनाना और 50वें यानी आखिरी लेवल पर सुसाइड करने जैसे टास्क दिए जाते हैं और टास्क पूरा नहीं करने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी जाती है। इस गेम को बनाने वाले Phillip Budeikin को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलिप ने पुलिस को बताया कि उसने यह गेम उन लोगों के लिए बनाया जो लोग जीना नहीं चाहते।