पटना ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – बिहार में प्रख्यात सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लेते हुए 25 लाख रूपए जीते. वहीँ सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर आनद कुमार को शिक्षाविद से भूमाफिया करार देती पोस्ट डालकर उनके कारनामों का चिठ्ठा खोला गया है.
सहरसा के पत्रकार ठाकुर गौतम कात्यायन ने फेसबुक पर संदेह व आरोप की जो पोस्ट डाली है उसे 1500 से अधिक लोगों ने शेयर किया है, जबकि इस पोस्ट पर आये कमेन्ट सभी को चोका देने वाले हैं.
इससे पहले शुक्रवार रात को कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के रूप में आये आनंद कुमार की संघर्ष कहानी को खुद अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया. उसके बाद उनपर बनी एक छोटी सी फिल्म भी दिखायी गई . कार्यक्रम की शुरुआत में सुपर 30 के आनंद की पत्नी और उनकी मां की बातों को दिखाया गया . उसके बाद आनंद कुमार को हॉट सीट पर बुलाते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी फिल्म आरक्षण में उनके किरदार के लिए आनंद कुमार ने काफी मदद की है . अमिताभ बच्चन और आनंद कुमार के बीच कई मुद्दों पर बातचीत में आनंद अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताते रहे. पिताजी के सपने, उनके हार्ट अटैक , पापड़ बेचकर मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की दास्ताँ को सुनाया . उन्होंने बताया कि मेरी मां और भाई प्रणव कुमार ने काफी साथ दिया. आनंद ने बताया कि हर व्यक्ति का बुरा समय हमेशा नहीं रहता और मैं इसे ध्यान में रखकर आगे बढ़ता गया.
शुक्रवार रात को कौन बनेगा करोड़पति में एक-एक करके शिष्य और गुरु ने 13 सवालों का जवाब दिया. 13 सवालों के जवाब के दौरान चार बार फंसे. आनंद कुमार चौथे सवाल पर फंस गये थे . कार्यक्रम ख़त्म होने तक आनद कुमार में 25 लाख रूपए जीतने के बाद खेल को समाप्त कर दिया.
आनंद कुमार को रावणकुमार भी कहने का मन नहीं –
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के प्रसारित होने के बाद शनिवार को सुबह लगभग 10 -11 बजे पटना के ठाकुर गौतम कात्यायन ने एक अखबार की कतरन के साथ आनंद कुमार के चिठ्ठे खोलती एक पोस्ट डाली है. इस पोस्ट के अनुसार सुपर 30 कोचिंग के संस्थापकों के योगदान को कार्यक्रम में न उल्लेखित करने पर तंज़ कसा गया है. पोस्ट की माने तो आनद कुमार पर सरकार से मुफ्त में ज़मीन लेने जैसी बाते लिखी गईं है. ठाकुर गौतम कात्यायन सहरसा के पत्रकार हैं. उन्होंने लिखा है की सुपर 30 के अतिरिक्त रामानुज क्लास ऑफ मैथेमेटिक्स नामक कोचिंग भी आनंद कुमार जी चलाते हैं और प्रति छात्र 20,000 अग्रिम भुगतान करीब 9000 से ज्यादा छात्रों से करवा लेते हैं।