लखनऊ(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर एक के बाद एक सवाल उठ रहे हैं। कन्नौज जिले में देर शाम जिला कारागार में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें जेल के दो डिप्टी जेलर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल दोनों डिप्टी जेलरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल मे हुई इस सनसनीखेज वारदात में कई कैदी जख्मी हो गए हैं जिनके बारे में पुलिस जानकारी नहीं दे रही है।