पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे रेल मंडल में कार्यरत पहलवान राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन स्वर्ण पदक हासिल किया है. राहुल आवारे ने यह पदक जीत कर भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाला. उन्होने गोल्ड कोस्ट में आयोजित 57 किलोग्राम भार वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की है. पुरुषों के 57 किलो ग्राम वर्ग में राहुल अवारे ने कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को चित्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. कनाडाई पहलवान के खिलाफ राहुल ने फाइनल दंगल 7 के मुकाबले 17 प्वाइंट से जीता. राहुल अवारे ने अपने दांव पेंच से मैच पर तूफानी दंगल लड़ा और शुरू से ही कनाडाई रेसलर स्टीवन के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा उन्होंने अपने विरोधी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और मुकाबले को अपने नाम करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
राहुल इसके पहले 2011 को मेलबोर्न में आयोजित कॉमनवेल्थ चैम्पियनशीप में भी स्वर्ण पदक जीत चुके है. राहुल 2008, 2009 में आयोजित जूनियर नेशनल कुश्ती तथा 2010, 2013, 2014, 2015 में हुई सिनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशीप में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है. इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. उनकी इस उपलब्धि के लिये पुणे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी.

