पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरेगांव-भीमा हिंसा में हत्या हुए युवक राहुल फटांगले के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चार संदिग्ध आरोपियों के फोटो जारी किए हैं. ज्ञात हो कि १ जनवरी को भड़की कोरेगांव भीमा हिंसा के दौरान राहुल फटांगले की हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में अहमदनगर के श्रीगोंदा से तीन आरोपियों को पकड़ा गया था. जिसमें दो नाबालिग हैं. अब सीआईडी ने और चार संदिग्ध आरोपियों के फोटो जारी किए हैं.
सीआईडी के पुलिए अधीक्षक पी. पी. अक्कानवरू ने शुक्रवार को पत्रकार परिषद में बताया कि राहुल फटांगले हत्या मामले में एक वीडियो राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के हाथ लगी है. इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि फटांगले को कुछ लोग डंडे से मार रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर सीआईडी चार संदिग्धों की तलाश कर रही है. इनकी जानकारी मिलने पर सीआईडी से संपर्क साधने की अपील विभाग ने की है. ज्ञात हो कि कोरेगांव-भीमा व परिसर में हुई हिंसा के दौरान राहुल फटांगडे (3० वर्ष) के सिर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.