कोलकाता ( तेज़ समाचार डेस्क ) – क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए Facebook पर महिलाओं के साथ की चैटिंग को सार्वजनिक किया है. इतना ही नहीं हसीन जहां ने अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरी ओर इस खबर के प्रकाशित होते ही Facebook से हसीन जहां का वह अकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गया है, जिस तरह से हसीन जहां ने अपने पति की चैटिंग व अन्य फोटो को सार्वजनिक किया था. इस सारी प्रक्रिया से कहीं ना कहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बदनाम किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है. एक सेलिब्रिटी के लिए अपने प्रशंसकों से चैटिंग करना उन्हें संदेह के घेरे में डाल रहा है.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं. जून 2014 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से विवाह किया. अगले वर्ष जुलाई 2015 में वह एक बेटी आयरा के पिता बन गए. वर्ष 2016 में मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ एक फोटो शेयर करके कट्टरपंथियों से मुसीबत मोल ले ली. इस तस्वीर में हसीन जहां स्लीवलेस कपड़े पहने हुए थी. उस दौरान क्रिकेट मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए मजबूती के साथ जवाब दिया था. इतना ही नहीं मोहम्मद शमी व हसीन जहां के बीच कितना आपसी तालमेल था इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की बेटी की तबीयत खराब होने के बावजूद मोहम्मद शमी कोलकाता के ही ईडन गार्डन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे, तब वह अस्पताल में रुक कर अपनी पत्नी को आराम करवाते थे.
इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मोहम्मद शमी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी. शमी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये जितनी भी खबरें हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही हैं, ये सब सरासर झूठ है, ये कोई हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है।’ शमी ने कहा कि ऐसा करने वाले का मकसद उन्हें बदनाम करने और उनके खेल को खराब करने की कोशिश बताया है.