रावेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). तहसील के अवैध धंदो का घर खानापूर में भुसावल विभाग के सहायक पुलिस अधिक्षक निलोत्पल के दस्ते ने खानापूर खेती परिसर में खुलेआम शुरू जुआ अड्डे व सट्टा पेढ़ी पर छापा मारलकर लगभग ३ लाख रूपए की नगद सहित १० लाख रूए का माल पुलिस ने जब्त किया। इस बीच सट्टा-मटका व जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
तहसील के खानापूर में अनेको वर्षो से खुलेआम शुरू जुआ व मटका पेढ़ी पर भुसावल विभाग के सहायक पुलिस अधिक्षक निलोत्पल के दस्ते ने सोमवार दोपहर ४ बजे छापा मारा। कारवाई में तीन लाख रूपए की नगद सहित मोटरसाईकिल व मोबाईल जब्त किए। साथ ही जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पेढ़ीचालक व जुआ अड्डा मालिक यह फरार होकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। रावेर पुलिस स्टेशन की सीमा के खानापूर के सट्टा पेढ़ी व जुआ अड्डा पर भुसावल विभाग के सहायक पुलिस अधिक्षक निलोत्पल सहित सहपुलिस निरीक्षक युवराज अहिरे, सहायक फौजदार दिलीप कोली, श्रीकांत ठाकुर, संदिप चौहान, विशाल सपकाले, संकेत जावले, राजेश खाडे, समाधान पाटील, उमाकांत पाटील, सय्यद अयाज, राहूल चौधरी, हर्षल पाटील, विश्र्वास मोहे सहित २५ से ३० कर्मचारियों ने खानापूर में निजी वाहन से आकर जाल बिछाकर जुआरियों को पकड़ा।
कारवाई से जिलाभर के सट्टा, मटका व जुआरियों में दहशत का मौहाल निर्माण हुआ है। खानापरुर सहित तहसील के अन्यों जगहों पर अवैध धंदे जोरो से शुरू है, ऐसी जानकारी मिली थी। जिसकी पाश्र्वभुमी पर मैं व मेरे सहयोगी संबंधित जगह पर घात लगाकर बैठे थे। उचित समय की प्रतिक्षा में जिला पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराडे के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक बच्चनसिंह की सुचना से खानापूर के सट्टा व जुआ अड्डो पर छापा मारा गया। सट्टा मालिक फरार होकर उनकी तलाश जारी है। साथ ही उनके विरोध में अपराध दर्ज किए जाएगें, ऐसा भुसावल विभाग के सहायक पुलिस अधिक्षक निलोत्पल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा।

