भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):गंदगी के बारे में आए क्रमांक के बाद पालिका प्रशासन अलर्ट हुआ हैं। तथा जिलाधिकारी ने भी भुसावल की सफाई की ओर ध्यान देने से शहर में सकारात्मक चित्र निर्माण हुआ हैं। पालिका प्रशासन के मुख्याधिकारी बी.टी.बाविस्कर इन्होंने भी इसी का एक हिस्सा के रूपमें पालिका के परिसर में खूले में लघूशंका करनेवाले पालिका के वसूली विभाग के कर्मचारी मोहन प्रकाश भारंबे को एक हजार रूपए का र्जूमाना वसूलने से पालिका कर्मचारीयों में खलबली मची हैं। तथा बाहर एक आदमी पालिका में लघूशंका के लिए आनेपर उसे पालिका परिसर की घास निकालने की सजा सुनाई गई। पालिका परिसर में शौच के लिए बैठना तथा खुले में लघूशंका करने सहित थुकने का बंदी लगाई गई हैं। कुछ लोग नियम तोडने से मुख्याधिकारी ने सोमवार के दिन यहं कारवाई करते ही बडी खलबली मच गई।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे