पुणे. पुणे के एक परिवार में शादी से पहले ही मातम छा गया. अपनी बेटी की शादी की पत्रिका बांटने बाइक से जा रही एक दंपति को डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों की शिनाख्त वंदना अवसरे और संपत अवसरे के रूप में की गई है. यह घटना उरुली देवाची में घटी
जानकारी के अनुसरा अवसरे दंपति अपनी बेटी की शादी की पत्रिका देने अपने रिश्तेदार के यहां वडकी गए थे. वहां से लौटते समय सासवड-हडपसर रोड़ पर गायत्री साडी सेंटर के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने अवसरे की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद गिरे अवसरे दंपति के ऊपर से ही डंपर गुजर गया. इस कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अवसरे दंपति के गुजर जाने से बेटी की शादी की शहनाई बजने से पहले ही परिवार में मातम छा गया. इस मामले में कालभारे पुलिस थाने में डंपर चालक पर मामला दर्ज किया गया है.