धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):गजानन कॉलोनी-गफूर नगर में मामूली विवाद के चलते बुधवार की रात में जातीय तनाव उत्पन्न हो गया था । दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पत्थराव कर शहर में दंगा भड़काने का प्रयास किया था जिस में दंगाइयों ने पुलिस पर भी पत्थर बरसा कर एक दूसरे पर प्राणघातक हमला किया था जिसमें चालीसगाँव रोड
पुलिस डेढ़ सौ उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिस पुलिस ने दो आरोपियों को नाशिक की घोटी से गिरफ़्तार किया है तो दूसरे एक को गिरफ़्तार किया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात साढ़े दस बजे के बीच गजाजन कॉलोनी में मामूली विवाद के कारण सेगुटों के बीच मारपीट से तनाव फैल गया। पुलिस ने इस मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 30 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई तथा 120 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस निरीक्षक रमेश परदेसी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है । जिस में पुलिस ने ललित मोहन येलमामे, वय 19 वर्षे (2) विकी ऊर्फ भैय्या कैलास थोरात, 25 वर्ष को नाशिक के घोटी शहर से गिरफ़्तार किया गया है तो वही पर एक दंगाई वसीम मुख्तार शेख को हिरासत में लिया गया है ।इन सभी के विरुद्ध चालीसगाँव रोड़ पुलिस स्टेशन में अपराध संख्या 90/2017 ईपीसी की धारा 307, 353, 143, 147 ,149 506 हत्यार कानून की धारा 7 अनुसार मामला दर्ज किया गया है ।