नई दिल्ली ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार माओवादी कार्यकर्ता सुरेंद्र गडलिंग और शोमा सेन की जमानत याचिका पर पुणे का सेशन कोर्ट 6 सितबंर सुनवाई करेगा. कोर्ट में पेश की गई अर्जी में वामपंथी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को पुणे के यरवदा जेल से किसी दूसरे जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की थी.
बता दें कि गडलिंग को इसी साल 6 जून को शोमा सेन, सुधीर धवले, महेश राउत और रोना विल्सन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसी वर्ष 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव में दलितों के एक कार्यक्रम के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था.
वहीँ दूसरी ओर गिरफ्तार माओवादी कार्यकर्ता सुरेंद्र गडलिंग की पत्नी मिनाल ने जेल में अपने पति के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. गडलिंग ने सुप्रीम कोर्ट से सिफारिश कि थी उनके पति को जेल के बजाय घर में ही नजरबंद किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने रोमिला थापर और अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका में दखल देने की इजाजत मांगी है. उन्होंने अपने पति समेत भीमा कोरेगांव हिंसा में गिरफ्तार सभी पांचों लोगों को निर्दोष बताया है.