पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे देश के प्रमुख स्टेशनों में से एक है. देश के हर राज्य के लोग यहां पढ़ने, नौकरी-व्यवसाय करने और घूमने के लिए आते है. पुणे स्टेशन हमेशा भीड़भाड़ से भरा रहता है. खासकर गर्मियों के मौसम में यहां से जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. इसलिए ग्रीष्मकाल की अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ियां विशेष शुल्क के साथ चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है.
पुणे से चलनेवाली एवं पुणे मार्ग से आने-जानेवाली गाड़ियों में पुणे-गोरखपुर-पुणे अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ी शामिल होगी, जो पुणे से गोरखपुर एवं गोरखपुर से पुणे 22 चक्कर लगाएगी. पुणे-गोरखपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 01453 विशेष गाड़ी पुणे से प्रत्येक रविवार दिनांक 8 अप्रेल से 17 जून तक (11 ट्रिप) शाम 7 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी व 01454 विशेष गाड़ी गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार दिनांक 10 अप्रेल से 19 जून तक (11 ट्रिप) सुबह 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5 बजे पुणे पहुंचेगी. इस गाड़ी का हॉल्ट दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जक्शन, गोंडा, बस्ती एवं खलीलाबाद में होगा.
साथ ही पुणे-मंडुआडीह 01455 अनारक्षित विशेष गाड़ी 5 अप्रैल से 14 जून तक (11 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक गुरुवार रात 10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी. वापसी के लिए गाड़ी संख्या 01456, 7 अप्रैल से 16 जून तक (11 ट्रिप) मंडुआडीह से प्रत्येक शनिवार तड़के 04.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 09.15 बजे पुणे पहुंचेगी. इसका हॉल्ट दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद एवं ज्ञानपुर होगा. इसके अलावा पुणे से पटना के लिए चली विशेष गाडी 34 चक्कर लगाएगी.
01349 विशेष गाडी 9 अप्रैल से 30 जुलाई 2018 तक (17 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक सोमवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी की ट्रेन 01350 11 अप्रैल से 1 अगस्त तक (17 ट्रिप) पटना से प्रत्येक बुधवार शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 4 बजकर 5 मिनट में पुणे पहुंचेगी. यह ट्रेन दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छिओकी जक्शन, मुगलसराय, बक्सर एवं आरा में रुकेगी. इसमें 1 वातानुकूलित 2 टियर, 6 वातानुकूलित 3 टियर, 5 शयनयान, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. वहीं पुणे-बिलासपुर -पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 ट्रिप लगाएगी.
ट्रेन नंबर 08296 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष दिनांक 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को पुणे से रात 10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08295 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे पुणे पहुंचेगी. इसका ठहराव दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, शेगाव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में होगा.
– पुणे से गुजरेगी मुंबई-चेन्नई ट्रेन
साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-चेन्नई सेंट्रल वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी पुणे से होकर जाएगी. ये सभी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ 120 दिन पहले 31 जनवरी से प्रारंभ हो जायेगा.