पिंपरी (तेज समाचार प्रतिनिधि). मौजूदा समय में लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी भीषण गर्मी से मूक प्राणियों में भी व्याकुलता आ गई है. गर्मी इतनी भीषण है कि ये मूक प्राणी भी ठंडक की तलाश करते है.
पिंपरी चिंचड़ में ऐसे ही दो बंदर गर्मी से परेशान हो कर भटकते हुए एक दुकान में पहुंच गए. दुकान में दो बंदरों को आया देख न केवल दुकानदार दुकान से बाहर हो गया बल्कि इस दुकान के ग्राहक भी दुकान से बाहर हो गए. लेकिन अच्छी बात यह रही कि इन बंदरों ने अपने स्वभाव के अनुरूप कोई उत्पात नहीं मचाया बल्कि दुकान में पहुंचे इन दोनों लंगूर बंदरों ने कुछ देर टेबल पर बैठकर पंखे की हवा ली और उसके बाद वे फ्रीज में रखी आइसक्रीम की ओर देखने लगे. लेकिन इन बंदरों की सभ्यता देखिए कि इन्होंने कोई बदमाशी नहीं की.
– बंदरों ने पेश की सभ्यता की मिसाल
यह नजारा देख दुकानदार समझ गया कि ये दोनों आइस्क्रीम खाना चाहते हैं. कुछ देर बाद डरते-डरते दुकानदार ने फ्रीज से आइसक्रीम निकाली और दोंनों लंगूरों को दिखाकर कुछ दूर पर रख दिया.
फिर क्या था दोनों लंगूरों ने अपने तरीके से पहले आइसक्रीम का परीक्षण किया और जब उन्हें लगा कि यह खाने योग्य है तब वे इंसानों की तरह ही बड़े आराम से आइस्क्र्रीम खाने लगे.
दुकानदार की मानें तो यह दोनों बंदर इस दुकान में करीब दो घंटे जमे रहे. इस दौरान पंखे की हवा और ठंडक का वातावरण पाकर टेबल पर ही एक लंगूर सो भी गया. इसकी चर्चा आज दिन भर पिंपरी चिंचवड़ में छाई रही. करीब दो घंटे बाद यह लंगूर अपने आप बड़े आराम से वहां से चले गए.