नई दिल्ली ( तेज़ समाचार संवाददाता ) – कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ की संज्ञा देकर राष्ट्रपिता तथा आजादी की लड़ाई के रणबांकुरों की कुर्बानी का अपमान किया है इसलिए उन्हें तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीँ दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की और शाह से अपने बयान को वापस लेने तथा देश से मांफी मांगने को कहा।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता के साथ ही देश के असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को शर्मसार करके आजादी के आंदोलन को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया है। उन्होंने श्री शाह को ‘सत्ता का व्यापारी’ करार दिया और कहा कि भाजपा सरकार मुठ्ठीभर धन्ना सेठों के हित साधने में लगी है इसके लिए वह दलितों, गरीबों और किसानों के शोषण का माध्यम बन गयी हैं और इसीलिये उसे देश की आजादी का आंदोलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की लड़ाई एक व्यापार नजर आ रही है।
इसी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यह जानबूझ कर किया गया कृत्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण, अवांछित और अनैतिक है।’’ ‘‘गांधीजी राष्ट्रपिता हैं और विश्व के आदर्श हैं। किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कुछ भी कह सकता है क्योंकि वह सत्ता में है।’’ मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम जब सार्वजनिक जीवन में अपने देश और वैश्विक आदशरें के बारे में बोलते हैं तो हमारी भाषा में हमेशा आदर और संवेदनशीलता होनी चाहिए।’’ गौरलतब है कि शाह ने कल रायपुर में कल एक सभा को संबोधित करने हुए गांधी जी को ‘‘बहुत चतुर बनिया ’’ कहा था जिसके बाद विपक्ष उनकी काफी आलोचना कर रहा है।