जलगांव. डॉ. नानासाहब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के श्री समर्थ कों ने सोमवार को चालीसगांव शहर के कुछ इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया. ११२५ श्री समर्थ सदस्यों ने शहर के 3० कि.मी. रास्ता साफ किया. सुबह ७.3० बजे सिग्रल चौक से अभियान की शुरूवात हुई. ११.3० बजे अभियान को संमाप्त किया गया. विधायक उन्मेष पाटील, नगराध्यक्षा आशालता चव्हाण, पालिका गुटनेता राजेंद्र चौधरी, तहसीलदार कैलास देवरे, गुटविकास अधिकारी अजितसिंग पवार, पालिका के स्वास्थ सभापती घृष्णेश्वर पाटील, विश्वास चव्हाण, पं.स.के उपसभापती संजय पाटील, डा. विनोद कोतकर, पार्षद नितीन पाटील, रवींद्र चौधरी, बापू अहिरे, प्रतिभा पवार आदी लोकप्रतिनिधी और अधिकारी भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए थे. शहर के 1152 सदस्यों ने 72 टन 125 किलो कचरा जमा करके पालिका के डम्पिंग ग्राउंड में संकलित किया. इसके लिए निजी एवं पालिका ऐस कुल 56 गाड़ीया थी. इसमें ट्रैक्टर, चारचाकी गाडीया शामिल थी. इसके साथ दूसरी गाड़ीयां भी थी. दोपहर तक स्वच्छता मुहिम में शहर का २९.५० किलोमीटर रास्ता साफ किया गया. अभियान के लिए प्रतिष्ठान के श्री सदस्य तथा पालिका प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय कन्यास्कुल के कुछ शिक्षक मौजुद थे.