शिलांग ( एजेंसी ) – राहुल ने कहा ‘बीजेपी और आरएसएस पूरे देश में क्या कर रही है और विशेष रूप से नॉर्थ-ईस्ट में आपकी संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है.’ पूर्वोत्तर राज्य मेघायल में चुनावी दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर जमकर हमला बोला. मेघालय में राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है.
शिलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा, हम पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आरएसएस अपनी सोच को देश पर थोपने की कोशिश कर रहा है. बीजेपी और आरएसएस पूरे देश में क्या कर रही है और विशेष रूप से नॉर्थ-ईस्ट में आपकी संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा बीजेपी और आरएसएस पूरे देश की तरफ पूर्वोत्तर के लोगों के संस्कृति सभ्यता, भाषा और जीने के तरीके को दबाने की कोशिश कर रही है.
‘राहुल ने कहा ‘आरएसएस की विचारधारा में महिलाओं की अनदेखी की जाती है. क्या किसी को पता है कि आरएसएस में कितने मुख्य पद महिलाओं के पास है? जीरो. अगर आप महात्मा गांधी की तस्वीर देखोगे तो आपको उनके आसपास महिलाएं नजर आएंगी, लेकिन मोहन भागवत में तस्वीर में कौन नजर आता है? वह अकेले नजर आते हैं या चारों तरफ सिर्फ मर्द नजर आते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा संघ की विचार धारा महिलाओं को ताकत देने वाली नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने जीएसटी विवाद को भुनाते हुए कहा ‘अगर हम सरकार में आते हैं तो हम जीएसटी का ढांचा बदल देंगे और इसे आसान कर देंगे. राहुल गांधी ने बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए और एक बार फिर जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया. राहुल ने कहा, जीएसटी को लेकर कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल साफ है कि गरीबों के काम में आने वाले सामानों पर जीएसटी नहीं लगनी चाहिए.
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों-त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी गई हैं। त्रिपुरा में 14 फरवरी को जबकि मेघालय व नागालैंड में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीनों विधानसभा चुनावों के परिणाम 28 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।