पुणे. गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग भाजपा सांसद सुब्रमण्यम सवामी ने की. उन्होंने कहा कि पाश्चात्य देश जिस तरह से भारत का अनुकरण कर रहे हैं, इससे लगता है कि जल्द ही वे भारतीय वंश की तरह गौ रक्षा का भी अनुपालन करेंगे. ऐसा विश्वास उन्होंने जताया.
असहिष्णुता पर पुणे के बालगंधर्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसमें स्वामी ने शिरकत की. पूर्व की कांग्रेस सरकारों द्वारा भारतीय गौ वंशजों की नुकसान के लिए तीव्र नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा क असहिष्णुता के नाम पर विरोधी दलों द्वारा जो आज दुष्प्रचार हो रहा है, वह गलत है. उन्होंने हा कि इमरजेंसी के समय कांग्रेस ने जो कुछ किया, उसके बाद कांग्रेसियों को असहिष्णुता पर बोलने का अधिकार नहीं है. स्वामी ने कहा कि हिंदुत्व का मुद्दा व जाति- पाति की राजनीति को बगल में रखकर हमने जनता से वोट मांगे थे. हमपर जनता ने भरोसा कर मत भी दिया. मुस्लिमों ने भी भाजपा को वोट दिया. हमारी सफलता से बौखलाई कांग्रेस ने हलचल चली. जिस तरह से डूबते हुए को तिनके का सहारा चाहिए होता है, उसी तरह से कांग्रेस ने असहिष्णुता को आधार बनाया है. ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को’वाली स्थिति कांग्रेस की है. इसलिए वे हमें असहिष्णुता पर सवाल न पूछे.”