अहमदाबाद (तेज समाचार डेस्क). गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार की शाम तक घोषित हो गए. काफी करीबी मुकाबले में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन उसकी प्रमुख प्रतिद्वद्वी कांग्रेस को 80 सीटे मिली है. वहीं तीन निर्दलीयों ने भी जीत हासिल की. 2012 में कांग्रेस की 61 सीटें थीं, जो बढ़कर 77 हो गईं. जबकि पिछले चुनाव भाजपा को 115 सीट मिली थीं. बीजेपी का 49.1% जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41.4% रहा. नरेंद्र मोदी ने जीत को विकास की जीत बताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर हार मानी. जिन बड़े चेहरों पर नजर थी, उनमें से सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने जीत दर्ज की. दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को जीत हासिल हुई. कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया और शक्तिसिंह गोहिल हार गए. बीजेपी ने सीएम का नाम फाइनल करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली और जनरल सेक्रेटरी सरोज पांडे को ऑब्जर्वर बनाया है.
– जीत विकास की : मोदी
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत गुड गवर्नेंस और विकास का नतीजा है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने अथक मेहनत की. इनकी वजह से ही जीत हासिल हुई. मोदी ने कहा कि मैं दोनों राज्यों की जनता को नमन करता हूं कि उन्होंने बीजेपी के लिए प्रेम और भरोसा दिखाया. मैं उनको यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि इन राज्यों के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे.”
– राहुल गांधी ने ट्वीट कर स्वीकारी हार
चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कि कांग्रेस पार्टी जनता के फैसले को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों की नई सरकार को बधाई देती है. मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को हमें प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.”